MP News : बैतूल की बेटी कल्पना को यशबीज सेमिनार में मिला सम्मान

MP News: Betul's daughter Kalpana gets honored in Yashbeej seminar

MP News : 4 अक्टूबर को देवास स्थित नंदन कानन होटल में यशबीज मार्केटिंग कंपनी, अहमदाबाद (गुजरात) द्वारा “एक शाम यशबीज के नाम” सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  बैतूल( बिसनूर) जिले की प्रतिभाशाली बेटी कल्पना प्रणव देशमुख को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कल्पना ने यशबीज कंपनी में रॉयल्टी लखपति जैसी दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। उनकी इसी सफलता को देखते हुए उन्हें विशेष रूप से सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कंपनी की टीम लीडर निहारिका मेहरा द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में यशबीज कंपनी के सीएमडी एस. पटेल और एमडी रमेश पटेल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन डिम्पल धाकड़ और सीमा सूर्यवंशी द्वारा किया गया। सेमिनार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई, जिसने आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया। दुर्गेश वडूकले ने बताया कि  बैतूल से ग्रुप लीडर गायत्री वडूकले की टीम से कल्पना देशमुख के साथ उनकी टीम के सदस्य रेखा वडूकले, मीनाक्षी देशमुख, लोहिता देशमुख, दुर्गा मालवीय, सीमा मालवीय, चेतना माकोड़े, सोभा यादव और प्रगति पवार भी कार्यक्रम में शामिल हुए और अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया। कल्पना की यह उपलब्धि न केवल बैतूल जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह क्षेत्र की महिलाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है।
Oplus_131072

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button