MP News : बैतूल की बेटी कल्पना को यशबीज सेमिनार में मिला सम्मान
MP News: Betul's daughter Kalpana gets honored in Yashbeej seminar

कल्पना ने यशबीज कंपनी में रॉयल्टी लखपति जैसी दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। उनकी इसी सफलता को देखते हुए उन्हें विशेष रूप से सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कंपनी की टीम लीडर निहारिका मेहरा द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में यशबीज कंपनी के सीएमडी एस. पटेल और एमडी रमेश पटेल भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन डिम्पल धाकड़ और सीमा सूर्यवंशी द्वारा किया गया। सेमिनार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई, जिसने आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया। दुर्गेश वडूकले ने बताया कि बैतूल से ग्रुप लीडर गायत्री वडूकले की टीम से कल्पना देशमुख के साथ उनकी टीम के सदस्य रेखा वडूकले, मीनाक्षी देशमुख, लोहिता देशमुख, दुर्गा मालवीय, सीमा मालवीय, चेतना माकोड़े, सोभा यादव और प्रगति पवार भी कार्यक्रम में शामिल हुए और अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया। कल्पना की यह उपलब्धि न केवल बैतूल जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह क्षेत्र की महिलाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है।
