Betul News : कफ सिरप से बैतूल के दो बच्चों की मौत की आशंका, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
Betul News: Two children in Betul feared dead due to cough syrup, health department in a tizzy

दोनों बच्चों को किडनी फेलियर की समस्या
आमला ब्लाक के बीएमओ डॉक्टर अशोक नरवरे ने बताया कि जानकारी लगी थी कि ब्लाक के दो गावों के बच्चें उपाचार के लिए परासिया गए थे। जानकारी जुटाई गई जिसमें पता चला कि जो दो बच्चें कबीर और गर्वित का इलाज परासिया में हुआ है उन दोनों बच्चों की मौत हुई है। इलाज में दोनों बच्चों की किडनी की समस्या बताई गई है। हालांकि दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम नही हुई है। पोस्टमार्टम नही होने से मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। दोनों बच्चों को परिजन ना तो आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए और ना ही बैतूल जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। परिजनों ने निजी डॉक्टरों के पास उपचार किया है।
इनका कहना है…..
यह दोनों बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार नही हुआ है। हो सकता किसी निजी डॉक्टर को दिखाया हो।
डॉ जगदीश घोरे सिविल सर्जन जिला अस्पताल बैतूल
मेडिकल जांच में दोनों बच्चों को किडनी की समस्या बताई गई थी। पोस्टमार्टम नही होने से मौत का कारण सामने नही आया है। बच्चों की मेडिकल रिपोर्ट सीएमएचओ को सौपी जाएगी।
डॉ अशोक नरवरे बीएमओ आमला