Betul News : कफ सिरप से बैतूल के दो बच्चों की मौत की आशंका, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

Betul News: Two children in Betul feared dead due to cough syrup, health department in a tizzy

Betul News : कफ सिरप से बैतूल के दो बच्चों की मौत होने की आशंका से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। कोल्ड्रिफ़ ( Coldrif) सिरप से किडनी फेल होने के बाद छिंदवाड़ा में 11 बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी सामने आई है कि बैतूल जिले के आमला ब्लॉक के ग्राम कलमेश्वर निवासी कबीर पिता कमलेश यादव 4 वर्ष और गुरमीत निवासी जामुन ढाना बिछुआ  की तबियत तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा इलाज के लिए छिंदवाड़ा के परासिया में डॉ सोनी के पास लेकर गए थे। डॉ द्वारा दोनों बच्चों को कफ सिरप देने की बात सामने आई है। परिजन यहां से इलाज के लिए बैतूल में किसी निजी अस्पताल लेकर गए। यहां से दोनों बच्चों को भोपाल ले जाया गया जहां कबीर की 8 सितंबर को भोपाल में मौत हो गई। वही गर्वित की 1 अक्टूबर को गाँव मे मौत हुई है।
दोनों बच्चों को किडनी फेलियर की समस्या
आमला ब्लाक के बीएमओ डॉक्टर अशोक नरवरे ने बताया कि जानकारी लगी थी कि  ब्लाक के दो गावों के बच्चें उपाचार के लिए परासिया गए थे। जानकारी जुटाई गई जिसमें  पता चला कि जो दो बच्चें कबीर और गर्वित का इलाज परासिया में हुआ है उन दोनों बच्चों की मौत हुई है। इलाज में दोनों बच्चों की किडनी की समस्या बताई गई है। हालांकि दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम नही हुई है। पोस्टमार्टम नही होने से मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। दोनों बच्चों को परिजन ना तो आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए और ना ही बैतूल जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। परिजनों ने निजी  डॉक्टरों के पास उपचार किया है।
इनका कहना है…..
यह दोनों बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार नही हुआ है। हो सकता किसी निजी डॉक्टर को दिखाया  हो।
डॉ जगदीश घोरे सिविल सर्जन जिला अस्पताल बैतूल
मेडिकल जांच में दोनों बच्चों को किडनी की समस्या बताई गई थी। पोस्टमार्टम नही होने से मौत का कारण सामने  नही आया है। बच्चों की मेडिकल रिपोर्ट सीएमएचओ को सौपी जाएगी।
डॉ अशोक नरवरे बीएमओ आमला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button