Betul News : युवक के साथ मारपीट कर छीन लिए 10 हजार रुपये, थाने में की शिकायत
Betul News: Youth beaten up and 10,000 rupees snatched from him, complaint lodged at police station
Betul News: सारणी थाना क्षेत्र के क्लब कॉलोनी में एक युवक के साथ मारपीट कर रुपए छीनने का मामला सामने आया है। फरियादी मोहन उपराले, निवासी क्लब कॉलोनी शोभापुर सारणी ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, 3 अक्टूबर की सुबह क्लब कॉलोनी में मनोज उपराले, सुनील वर्मा (निवासी सलैया) और देवेंद्र दुबे (निवासी बगडोना) ने उसे रोककर मारपीट की और 10 हजार रुपये छीन लिए।
फरियादी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे झूठे शराब के केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना के बाद पीड़ित ने सारणी थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।