MP News : आग का गोला बनी स्कूली बस, मचा हड़कंप, गाड़ी में 10 बच्चे थे सवार
MP News: School bus turns into a ball of fire, panic ensues; 10 children were aboard
MP News : इंदौर के सांवेर क्षेत्र के पंच डेरिया गांव से धरमपुरी की ओर जा रही बच्चों से भरी एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। घटना के समय बस में मौजूद बच्चों की जान चालक की सतर्कता और स्थानीय लोगों की मदद से बच गई।
बस में आग लगते ही चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पास की निर्माणाधीन ट्रेजर कॉलोनी के मैदान में ले जाकर खड़ा कर दिया। तुरंत ही सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने मौके पर मौजूद ट्यूबवेल की पाइपलाइन की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन जब तक दमकल की टीम पहुंची, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।हालांकि, राहत की बात यह रही कि कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ, लेकिन पूरी बस जलकर खाक हो गई।
इस घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश देखने को मिला। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए और बताया कि वे लंबे समय से बस की फिटनेस को लेकर शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही ।