MP News: मध्यप्रदेश में डांस करते हुए दो दिन में दो महिलाओं की मौत, घटनाओं से लोगों में दहशत

MP News: Two women died in two days while dancing in Madhya Pradesh, people were terrified by the incidents.

MP News:  नवरात्रि उत्सव के बीच मध्यप्रदेश में लगातार दो दिनों में डांस के दौरान दो महिलाओं की मौत की घटनाओं ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। रविवार को खरगोन में एक नवविवाहिता नृत्य करते हुए मौत के आगोश में समा गई थी, वहीं सोमवार रात धार जिले के धामनोद नगर में 27 वर्षीय महिला की गरबा करते-करते अचानक मौत हो गई। दोनों घटनाओं ने त्योहार की खुशियों के बीच मातम का माहौल बना दिया है।

धार की घटना

धामनोद नगर की 27 वर्षीय जयश्री पति आकाश पाटीदार सोमवार रात करीब 9 बजे गरबा पांडाल में नृत्य कर रही थी। गरबा करने के बाद वह कुछ देर आराम करने के लिए कुर्सी पर बैठी ही थी कि अचानक गिर पड़ी। उपस्थित लोगों ने तुरंत उसे संभाला, लेकिन तब तक उसकी धड़कनें थम चुकी थीं। जयश्री की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे इलाके में शोक फैल गया।

खरगोन में नवविवाहिता की मौत

इससे एक दिन पहले रविवार को खरगोन जिले में 23 वर्षीय सोनम पति कृष्णपाल यादव अपने पति के साथ गरबा नृत्य कर रही थी। ‘ओ मेरे ढोलना’ गीत पर नृत्य करते हुए वह अचानक गिर गई। जांच में सामने आया कि उसे साइलेंट हार्ट अटैक आया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लगातार दो हादसों से अचंभित लोग

दो दिनों में दो जिलों से सामने आईं ऐसी दर्दनाक घटनाओं ने लोगों को अचंभित कर दिया है। जहां एक ओर मां दुर्गा की भक्ति और गरबा के उल्लास से वातावरण गूंज रहा था, वहीं इन अचानक हुई मौतों ने त्योहार की खुशियों को गहरे शोक में बदल दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार की मस्ती के बीच स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। चिकित्सकों के अनुसार, नृत्य या अधिक शारीरिक परिश्रम के दौरान शरीर पर अचानक दबाव पड़ने से हृदयाघात जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

शोक में डूबे परिवार

जयश्री और सोनम दोनों ही युवा आयु वर्ग की थीं और पूरे परिवार की उम्मीदों का केंद्र थीं। उनकी असमय मौत से परिजन ही नहीं, बल्कि पूरा समाज सदमे में है। इन घटनाओं ने यह भी सोचने पर मजबूर किया है कि स्वास्थ्य जांच और सावधानी बरतना क्यों जरूरी है। 

 

कुल मिलाकर, मध्यप्रदेश में डांस करते हुए हुई इन दोनों महिलाओं की मौत ने त्योहार की रौनक को मातम में बदल दिया है। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी कम उम्र में अचानक हृदयाघात जैसी घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button