Betul Accident News : दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत, दो लोगों को मौत , महिला गंभीर घायल

Betul Accident News: Two bikes collided head-on, killing two people and seriously injuring a woman.

Betul Accident News :  बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के टोल नाके के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

घटना के संबंध में एएसआई संत कुमार परतेती ने जानकारी दी कि घुड़की पचामा, थाना शाहपुर निवासी 18 वर्षीय अरुण इवने, जो अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था, टोल नाके के पास दूसरी ओर से आ रही बाइक से टकरा गया। इस दूसरी बाइक पर पाडरा निवासी सुधांशु यादव (21) अपनी मां रेखा यादव के साथ सवार था। हादसा इतना जबरदस्त था कि अरुण इवने को तत्काल घोड़ाडोगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, सुधांशु यादव को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। उसकी मां रेखा यादव इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गई हैं और फिलहाल नागपुर के अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है, फिर भी सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है, जो बेहद चिंता का विषय है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button