Betul News : नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष निलय डागा के स्वागत की भव्य तैयारी
Betul News: Grand preparations for the welcome of the newly appointed District Congress Committee District President Nilay Daga

सुबह 11 बजे बैतूल जिले के धार पहुंचेंगे जहॉ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ बैतूल की ओर आगमन होगा जहॉ जगह जगह पर स्वागत होगा। श्री डागा सुबह 11.30 बजे भौरा, दोप. 12.00 बजे शाहपुर, 12.30 बजे बरेठा, 12.45 कान्हावाडी जोड, 1.00 बजे पाढ़र, 1.15 बासपानी, 1.30 भारतभारती, 1.40 सोनाघाटी, 1.45 टिकारी नाका, 1.50 बी.ओ.एल., 2.00 बजे गेंदा चौक, 2.10 कारगिल चौक में दुर्गादास राठौर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 2.20 गुरूद्वारा में पूजन, 2.25 मैकेेनिक चौक, 2.30 कांतिशिवा चौक, 2.40 टांगा स्टेण्ड पर फलों द्वारा तुलादान, 2.50 शिवाजी चौक पर शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 3.00 बजे रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 3.10 अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 3.20 महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 3.25 राजा भोज चौक पर राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 3.30 बस स्टेण्ड पर सरदार विष्णुगोंड की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 3.40 लल्ली चौक पुराने शिव मंदिर में पूजन अर्चन पश्चात 3.50 पर गांधी चौक महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डागा हाउस में स्वागत पश्चात 4.30 बजे से जिले के सभी पूर्व विधायक, सभी ब्लाकों के ब्लाक अध्यक्षों के साथ संगठन पर चर्चा करेंगे।