Modi Cabinet Meeting : मध्य प्रदेश के लिए मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई है। बैठक में नागपुर से इटारसी तक चौथी रेल लाइन बिछाने पर हम फैसला हुआ है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नागपुर से इटारसी तक चौथी रेल लाइन बनेगी। 5451 करोड रुपए की लागत से रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। चौथी रेल लाइन मध्य प्रदेश के लिए भी एक बड़ी सौगात है। जल्दी ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।