Betul Crime News Today : गल्ला व्यापारी के घर हुई डकैती का खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
Betul Crime News Today: Robbery at grain merchant's house revealed, four accused arrested
Betul Crime News Today : बैतूल जिले के आमला में एक गल्ला व्यापारी के घर में हाल ही में हुई बड़ी डकैती की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 5 लाख रुपए नगद और साढ़े तीन लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि वारदात में शामिल एक आरोपी व्यापारी परिवार का परिचित था, जिसने घर का भेदी बनकर पूरी योजना डकैतों को सौंपी थी।
एसपी के निर्देश पर गठित टीम को मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने इस चुनौतीपूर्ण मामले का खुलासा करते हुए जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें तल्लू धुर्वे ओझाढाना , श्याम पारधी ओझा ढाना , शारूख पारधी चौथिया और राजू उर्फ अंगवाला गुलगांव शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 1.50 लाख रुपए नगद, करीब 3.5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी जब्त की है।
सीसीटीवी कैमरों को चकमा देकर पहुंचे थे घटना स्थल तक एसपी ने बताया कि इस डकैती को बेहद शातिराना ढंग से अंजाम दिया गया। आरोपियों ने रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों से बचते हुए घटना स्थल तक पहुंचने की योजना बनाई थी। जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान आरोपियों ने परिजनों को भयभीत करने के लिए एक सात वर्षीय मासूम बच्चे पर भी हथियार तान दिए थे। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य साजिशकर्ता तल्लू धुर्वे व्यापारी के परिवार का पूर्व परिचित था। उसे घर की आंतरिक संरचना और तिजोरी की जगह की पूरी जानकारी थी, जो उसने अन्य आरोपियों को दी। इसी अंदरूनी जानकारी की वजह से आरोपी सीधे तिजोरी तक पहुंचे और पूरी वारदात को बेहद कम समय में अंजाम देकर फरार हो गए।
शारूख पर दर्ज हैं कई गंभीर अपराध
पकड़े गए आरोपियों में शामिल शारूख पारधी पर मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र में भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि नागपुर पुलिस कई बार उसकी तलाश में बैतूल आई थी, लेकिन वह पकड़ से बाहर रहा। बैतूल जिले में ही शारुख के खिलाफ चोरी, नकबजनी, अवैध शराब बिक्री समेत आठ प्रकरण दर्ज हैं, वहीं नागपुर में उसके खिलाफ अवैध हथियारों से संबंधित मामले भी दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी की सूचना नागपुर पुलिस को भेजी जा रही है। पुलिस ने खुलासा किया कि इस डकैती में कुल नौ आरोपी शामिल थे, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष पांच आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों के पास से डकैती का अन्य माल भी जब्त किया जाना बाकी है।