MP Today News: बैतूल के सारणी में आएंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रशासनिक तैयारियां तेज
MP Today News: Chief Minister Dr Mohan Yadav will come to Sarni in Betul, administrative preparations are in full swing
MP Today News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बैतूल जिले के सारणी में 28 मई को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस संबंध में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्व सहायता समूहों को लाभान्वित करेंगे, साथ ही जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को मंच और हेलिपैड का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम शाहपुर को मंच निर्माण, प्रदर्शनी, बैठक व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का समन्वय करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा कार्यक्रम स्थल को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पेयजल व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि विद्युत आपूर्ति की सटीक व्यवस्था के लिए एमपीईबी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि कार्यक्रम गरिमामयी और भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।