MP Crime News: नशे में चूर पोते ने दादा को कुकर से पीट पीटकर मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार!

MP Crime News
MP Crime News

MP Crime News: झल्लार थाना अंतर्गत ग्राम कोटमी में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में दहशत में डाल दिया। पारिवारिक रिश्तों को कलंकित करते हुए नशे में चूर पोते ने अपने ही दादा को कुकर से पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दिया। यह खौफनाक वारदात बुधवार रात को मामूली कहासुनी से शुरू हुई और इसने को खूनी खेल का रूप ले लिया।

घटना को लेकर बताया गया कि ग्राम कोटमी निवासी मलकू परते उम्र 60 वर्ष अपने ही पोते ईश्वर परते 24 वर्ष के हाथों क्रूरता की भेंट चढ़ गया। बताया गया कि नशे में पोते ईश्वर ने अपने दादा से किसी बात पर बहस शुरू की। बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उसने घर में रखे कुकर को हथियार बना लिया और दादा के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। खून से लथपथ दादा मलकू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और घर का आंगन खून के छींटों से रंग गया।

Also Read:MP Today News: मध्य प्रदेश के बैतूल में नरवाई जलाने पर प्रशासन की सख्ती, 32 किसानों पर एफआईआर दर्ज

आरोपी ने गुनाह कबूला (MP Crime News)

हत्या की सूचना मिलते ही झल्लार थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मनोज उइके ने बताया कि आरोपी ने प्रारंभिक जांच में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसकी मानसिक हालत और नशे की स्थिति की जांच कर रहे हैं। बैतूल से फॉरेंसिक की टीम मौके पर आई है, जो खून से सने सबूत की बारीकी से पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी हैं। पोते द्वारा की गई इस तरह की हत्या से गांव में लोगों को स्तब्ध कर दिया है। गांव के लोगों में सवाल है कि आखिर एक पोता अपने दादा के साथ ऐसी हैवानियत कैसे कर सकता है?

Also Read:MP Today News: मध्य प्रदेश के बैतूल में नरवाई जलाने पर प्रशासन की सख्ती, 32 किसानों पर एफआईआर दर्ज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button