Crime News: बैतूल में व्यापारी की हत्या करने वाले खरगौन के शूटर को किया गिरफ्तार

Crime News: Khargone shooter who killed businessman in Betul arrested

Crime News:  बैतूल में व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ 18 मार्च की रात्रि को बैतूल मुख्यालय गंज क्षेत्र में व्यापारी अशोक पवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी शूटर अजय पिता बलीराम भोसले उम्र 38 वर्ष  निवासी पोखर खुर्द, थाना भीकनगांव, जिला खरगोन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पिस्टल भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भग्गूढाना क्षेत्र में एक नाली में फेंकने की बात स्वीकार की, जिसे पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से कट्टा बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में  निरीक्षक अरविंद कुमरे, थाना प्रभारी गंज, सउनि किशोरीलाल सल्लाम, आर. अनिरुद्ध यादव, आर. नवीन, आर. गजानंद वाडीवा, आर. मंतराम सरियाम, आर. मनोज कोलारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

यह आरोपी पहले हो चुके थे गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि हत्या की घटना में शामिल तीन आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार हुए  आरोपियों में राजेश गिरी गोस्वामी पिता परसुराम गोस्वामी* (उम्र 30 वर्ष), निवासी शेरपुर, थाना गैरवा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश, विलेशगिरी पिता सेनगिरी महाराज (उम्र 40 वर्ष), निवासी पुरानी बिंदवारी, गांधीनगर, तहसील बांदा, उत्तर प्रदेश, भारत पिता दिनेश धोप* (उम्र 23 वर्ष), निवासी पोखर खुर्द, थाना भीकनगांव, जिला खरगोन शामिल है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन एवं एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button