Telecom News: बीएसएनएल की खराब सर्विस से उपभोक्ता परेशान, 3 लाख यूजर्स ने छोड़ा साथ
Telecom News: Consumers upset with BSNL's poor service, 3 lakh users left BSNL

बीएसएनएल द्वारा 4G सर्विस शुरू किए जाने के बावजूद लोग कंपनी का साथ छोड़ रहे हैं। बीएसएनएल के नेटवर्क में कई प्रकार की दिक्कतें आ रही है। कॉलड्रॉप की समस्या इंटरनेट न चलना, नेटवर्क नहीं मिलना सहित तमाम प्रकार की दिक्कत आ रही है। अब परेशान उपभोक्ता बीएसएनल का साथ छोड़ने लगे है। जानकारी के मुताबिक बीएसएनल को नवंबर 2024 के मुकाबले 3 लाख 22 हजार 72 यूजर्स का नुकसान हुआ है। बीएसएनएल के पास सिर्फ 9 करोड़ 17 लाख उपभोक्ता मौजूद है।