Telecom News: बीएसएनएल की खराब सर्विस से उपभोक्ता परेशान, 3 लाख यूजर्स ने छोड़ा साथ

Telecom News: Consumers upset with BSNL's poor service, 3 lakh users left BSNL

Telecom News:  भारतीय दूरसंचार कंपनी ( BSNL) से अब उपभोक्ताओं का मोहभंग होते जा रहा है। खराब सर्विस के कारण लाखों उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल का साथ छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक निजी टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया कंपनी के टैरिफ में बढ़ोतरी होने के बाद लाख उपभोक्ता बीएसएनल की शरण में आ गए थे। लेकिन अब उपभोक्ता वापस निजी कंपनियां के पास जाने लगे है।
 बीएसएनएल द्वारा 4G सर्विस शुरू किए जाने के बावजूद लोग कंपनी का साथ छोड़ रहे हैं। बीएसएनएल के नेटवर्क में कई प्रकार की दिक्कतें आ रही है। कॉलड्रॉप की समस्या इंटरनेट न चलना, नेटवर्क नहीं मिलना सहित तमाम प्रकार की दिक्कत आ रही है। अब परेशान उपभोक्ता बीएसएनल का साथ छोड़ने लगे है। जानकारी के मुताबिक बीएसएनल  को नवंबर 2024 के मुकाबले 3 लाख 22 हजार 72 यूजर्स का नुकसान हुआ है। बीएसएनएल के पास सिर्फ 9 करोड़ 17 लाख उपभोक्ता मौजूद है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button