Betul Today News: शारीरिक और मानसिक संतुलन के साथ-साथ आंतरिक शक्ति जागृत करता है योग – दीपाली निलय डागा
Betul Today News: Yoga awakens inner strength along with physical and mental balance - Deepali Nilay Daga


इस अवसर पर स्कूल निर्देशिका श्रीमती दीपाली निलय डागा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायक है, यह आंतरिक शक्ति जागृत करने का एक प्रभावी माध्यम भी है। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, सकारात्मकता और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान बनाए रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में योग टीचर कमलेश डोंगरे के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने सामूहिक योगाभ्यास किया। बच्चों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल मैनेजर शिवशंकर मालवीय ने सभी का आभार व्यक्त किया और ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की बात कही।