Road Accident Today: माचना नदी के पुलियां से नीचे गिरी बोलेरों, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
Road Accident Today: Bolero fell down from the bridge of Machna river, three people seriously injured
Road Accident Today: बैतूल जिला मुख्यालय के समीप करबला माचना नदी पर बनी पुलियां से बोलेरों गाड़ी नीचे गिर गई। हादसे में तीन युवक घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार बैतूल की ओर आ रही बोलेरों माचना नदी पर बनी पुलियां से नीचे गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। हादसा बुधवार लगभग 4:30 बजे का बताया जा रहा है। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। पुलिया के नीचे गाड़ी गिरने से 3 युवक गाड़ी के अंदर फंस गए थे। सभी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और जिला अस्पताल भर्ती किया है।
बिना रैलिंग की पुलिया के कारण हादसा हुआ है रैलिंग होती तो हादसा टल सकता था। हादसे में गोलू, पारस, और प्रदीप नाम के तीन युवक घायल हुए है। तीनों युवक सोनाझार और खापा निवासी होने की जानकारी सामने आई है। हादसे में गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है।


