Betul BSNL 4G News: 4जी के ट्रायल में बीएसएनएल के उपभोक्ता परेशान, इंटरनेट चलाने में भी आ रही दिक्कत
xt with your camera Betul BSNL 4G News: BSNL consumers are troubled due to 4G trial, facing problem in running internet also.
Betul BSNL 4G News: बैतूल बीएसएनएल ने हाल ही में 4 जी का ट्रायल शुरू किया है। उपभोक्ताओं ने उम्मीद जताई थी कि उन्हें अब तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी, लेकिन ट्रायल के दौरान बीएसएनएल उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीएसएनएल उपभोक्ता इंटरनेट नहीं चलने और बार-बार काल ड्राप होने की शिकायत से परेशान है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। सरकारी भारतीय दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में दो-तीन पहले बैतूल जिले में ट्रायल के तौर पर 32 साइटों पर 4जी का ट्रायल शुरू किया है। मोबाइल उपभोक्ताओं का 4जी का सिंग्नल भी मिलना शुरू हो गया है, लेकिन उपभोक्ताओं के सामने एक नई परेशानी खड़ी हो गई है, जब से 4 जी ट्रायल की शुरुआत हुई है, तब से मोबाइल उपभोक्ता परेशान है। उपभोक्ताओं का कहना है कि इंटरनेट भी अच्छे से नहीं चल रहा है। 3जी सेवा जैसा भी इंटरनेट नहीं चलने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इंटरनेट के अलावा कालिंग में भी परेशानी हो रही है, जल्द काल कनेक्ट नहीं हो रही है। कई बार काल कनेक्ट होती है तो बीच में ज्यादा कट जाती है। जिले में अभी भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के पास मेें बीएसएनएल की सिम मौजूद है। सभी लोग बीएसएनएल की सेवा का लाभ ले रहे हैं। बीएसएनएल में नेटवर्क की समस्या के कारण कई बार अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाता है। पुलिस विभाग में भी पुलिस अधिकारियों और अन्य जवान सरकारी कंपनी बीएसएनएल की सेवा का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में कई बार पुलिस अधिकारियों से भी लोग संपर्क नहीं कर पाते हैं। बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि अभी बीएसएनएल में 4जी का ट्रायल चल रहा है। इसके कारण नेटवर्क की समस्या चल रही है। जल्द ही इस समस्या को दुरुस्त किया जाएगा। इधर नेटवर्क की समस्या के कारण बीएसएनएल कार्यालय में भी उपभोक्ता पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं।