5G Network News: अनलिमिटेड 5G डेटा देने के नाम पर उपभोक्ताओं को ठग रही टेलीकॉम कंपनियां, जाने क्या है पूरा मामला

5G Network News: Telecom companies are cheating consumers in the name of giving unlimited 5G data, know what is the whole matter

5G Network News: अनलिमिटेड 5G डेटा दिए जाने के नाम पर दूरसंचार कंपनियां उपभोक्ताओं को ठग रही है। दरअसल कुछ टेलीकॉम कंपनियां 5G नेटवर्क रोल आउट करने और अनलिमिटेड डेटा प्रदान करने का दावा कर रही है। टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 239 रुपए से अधिक का रिचार्ज करने पर ही अनलिमिटेड डेटा दिए जाने का बात की जा रही है। खास बात यह है कि टेलीकॉम कंपनियों ने अभी तक अच्छे से 5G रोल आउट नहीं किया है। जिस टावर और एरिया में 5G सिग्नल मिलता है। उसे स्थान पर कंटिन्यू 5G सिग्नल नहीं मिलता है। 5G तो कभी 4G सिग्नल आते जाते रहते हैं। मतलब 5जी 4जी पर शिफ्ट हो जाता है। इस तरह से सिग्नल बार-बार बदलने पर 5G अनलिमिटेड डेटा के बजाए उपभोक्ता के मुख्य डेटा प्लान से डेटा खत्म हो जाता है।

ग्रामीण अंचल तो दूर शहरी क्षेत्र में भी सभी जगह 5G सिग्नल नहीं मिलते हैं। अच्छे से 5G सिग्नल नहीं मिलने के कारण 5G मोबाइल उपभोक्ता भी अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। जिससे उपभोक्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button