Betul Today News: गेंहू की दावन के समय थ्रेसर के कटर में फंसे युवक की दर्दनाक मौत
Betul Today News: Tragic death of a young man trapped in the cutter of the thresher during wheat threshing
Betul Today News: बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के शोभापुर गांव में सोमवार को थ्रेसर मशीन में गेहूं की फसल दावन दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतनी दर्दनाक थी कि युवक थ्रेसर के कटर से कट गया। मशीन खून से सन गई थी। सूचना मिलने पर सारनी पुलिस मौके पर पहूंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सारनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शोभापुर गांव में गेहूं की फसल निकालने के दौरान राधेश्याम उइके थ्रेसर में चला गया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक युवक अपने खेत में थ्रेसर मशीन से गेहूं की फसल निकाल रहा था। अचानक थ्रेसर मशीन के अंदर चला गया। युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोग पहुंचे और उसे निकालने का प्रयास किया। लेकिन, बुरी तरह मशीन में फंसे होने के कारण युवक की मौत हो गई।


