Betul Road Accident: नेशनल हाईवे पर दो बाइक की भिड़ंत में 6 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

Betul Road Accident: 6 people injured in collision between two bikes on National Highway, condition of 3 critical

Betul Road Accident: भोपाल नेशनल हाईवे पर दिनों दिन दुर्घटनाएं बढ़ रही है। शनिवार की शाम को शाहपुर मगरडोह के पास दो मोटरसाइकिल की भीड़त हो जाने से 6 लोग घायल हो गए है। जिसमें से तीन की हालत गंभीर है। पांच लोगों को जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार मगरडोह के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों मोटरसाइकिल में सवार 6 लोग घायल हुए ।

घायलों में मगरडोह निवासी राजेंद्र आपने 2 बेटे और बेटी के साथ भौरा से शाहपुर की ओर आ रहा था दूसरी ओर सामने से आ रही मोटर साइकिल से आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें रिया मर्सकोले उम्र 5 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका करीब आधे घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया तथा एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचने के कारण प्राइवेट वाहन की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया गया एवं वीर मर्सकोले 7 वर्ष, राजेश मर्सकोले 32 वर्ष, शिवा मार्सकोल, गोविंद मर्सकोले एवं मंगता की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button