jio Vs Airtel News: जिओ और एयरटेल में किस कंपनी का 5 जी सबसे अच्छा, उपभोक्ता की क्या है पसंद

Jio Vs Airtel News: Which company's 5G is the best between Jio and Airtel, what is the consumer's preference?

jio Vs Airtel News: भारत की दो दिग्गज कंपनियों ने 5 जी सेवा शुरू की है। अब ग्राहक यही सोच रहे है कि किस कंपनी की 5 जी सेवा सबसे बेहतर है। जिओ और एयरटेल देश भर में तेजी से 5 जी सेवा का विस्तार किया है। हम अनुभव के आधार पर बताते है कि किस कंपनी की 5 जी सेवा अच्छी है। इसमें किसी भी कंपनी को अच्छा बुरा बताने का हमारा कोई मकसद नही है। हमने जो अनुभव किया है इसकी जानकारी साझा कर रहे है। mp के बैतूल जिले में जिओ और एयरटेल दिनों कंपनियों ने अपनी 5 जी सेवा शुरू की है। अनुभव के अनुसार बैतूल में जिओ कंपनी ने सबसे ज्यादा 5 जी सेवा का विस्तार किया है।

एयरटेल इस मामले में अभी पीछे है। जिओ का 5 जी विस्तार तो अधिक है लेकिन 5 जी इंटरनेट स्प्रीड कुछ क्षेत्र में बहुत कम है। क्षेत्र में 5G इंटरनेट स्पीड नहीं मिलने के कारण ग्राहकों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। अगर कवरेज क्षेत्र की बात करें तो जिओ जिला मुख्यालय से लेकर दूर दराज के गांव तक नेटवर्क दे रहा है। नेटवर्क कवरेज एरिया के मामले में एयरटेल जिओ से पीछे है। एयरटेल का नेटवर्क कई दूर दराज के गांव में नहीं है। एयरटेल इंटरनेट स्पीड के मामले में अच्छा है। एयरटेल की 4 जी और 5 जी दोनों की स्पीड अच्छी है। जो जिला मुख्यालय या ब्लाक मुख्यालय  पर रहते उनके लिए एयरटेल बेहतर ऑप्शन हो सकता है। जीन लोगों को सफर अधिक करना करना पड़ता है। जिला मुख्यालय से बाहर अधिक आना जाना पड़ता है उनके लिए जिओ बेस्ट है। 5 जी नेटवर्क की बात करे तो अभी दोनों का 5 जी नेटवर्क बहुत अच्छा नही कहा जायेगा। 5 जी नेटवर्क आते जाते रहता है 5 जी की नेटवर्क कंटिन्यू बना नहीं रहता है। कभी कभी 4 जी दिखता है। हालांकि अभी 5 जी की शुरुआत है आने वाले कुछ महीनों में 5जी नेटवर्क अच्छा मिलने लगेगा। 5 जी नेटवर्क पर जिओ और एयरटेल दोनों कंपनियां अनलिमिटेड डेटा दे रही है। 

Related Articles

Back to top button