Betul Congress political news: जन सम्पर्क शुरू होते ही मिलने लगा आशीर्वाद, कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने किया प्रचार

Betul Congress political news: As soon as public relations started, blessings started coming, Congress candidate Nilay Daga campaigned

Betul Congress political news: बैतूल कांग्रेस के प्रत्याशी एवं बैतूल विधायक निलय डागा ने आज से चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। विधायक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शनिवार सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा विनोबा वार्ड स्तिथ शिव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना करने के पश्चात वार्ड में अपना जनसंपर्क शुरू किया।

वार्ड के प्रत्येक घरों में पहुंचकर श्री डागा ने आगामी चुनाव मै अपने लिए मतदाताओं का समर्थन मांगा। इस दौरान श्री डागा ने सभी परिवारों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद मांगा। बैंड बाजो के साथ चुंनाव प्रचार के लिए निकले श्री डागा के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम भी चल रहा था। वार्ड की महिलाएं भी अच्छी खासी संख्या में मौजूद थी। प्रचार के दौरान कांग्रेस के वचनों का वाचन भी किया जा रहा था। श्री डागा ने सभी मतदाताओं से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि इस चुंनाव मे सभी के आशीर्वाद और समर्थन का आकांशी हूँ।

(टीप- जारी विज्ञप्ति के अनुसार)

Related Articles

Back to top button