Betul Road Accident: बस और पिकअप की आमने सामने भिड़ंत, हादसे की जांच में जुटी पुलिस
Betul Road Accident: Head-on collision between bus and pickup, police engaged in investigation of the accident
Betul Road Accident: गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खंडार के पास बस और पिकअप की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कोई हताहत नही हुआ है। जानकारी मिलते ही गंज पुलिस मौके पर पहुँची और घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
गंज थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि बुधवार को दोपहर 3.30 बजे बैतूल से खंडरा जा रही बस क्रमांक एमपी 48, पीए 0395 को सामने से आ रही पिकअप क्रमांक एमएच 29 बीई 6425 की भिड़ंत हो गई है। जैसे ही गाड़िया आपस मे टकराई बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नही आई है। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। गलती किस गाड़ी की है यह जांच में पता चलेगा। पुलिस का कहना है कि अभी दोनो गाड़ी चालक में से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कि है। शिकायत आने पर जांच करेंगे। हादसे में दोनों वाहन छतिग्रस्त हुए है।


