एक दिवसीय बैतूल प्रवास पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने अध्यापक-शिक्षकों की ली बैठक
–मांगों को पूर्ण करने बनाई रणनीति–
जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में संवर्ग की लंबित क्रमोन्नति वेतनमान-समय मान वेतनमान, जनजातीय कार्य विभाग में लंबित अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली, अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण, कंप्यूटर ऑपरेटर को नियमितीकरण, मोबाइल श्रोत समन्वय के नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को पूर्ण करने के लिए रणनीति बनाई गई। 4 सितंबर दिन रविवार को जिला स्तरीय धरना और 5 सितंबर शिक्षक दिवस को जिले में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को पुरानी पेंशन बहाली सहित अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगों और समास्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा। 13 सितंबर को राजधानी भोपाल में तिरंगा रैली के आयोजन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल, कमल पाराशर, जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौड़, राजेश गंगारे, महेंद्र भारती, विजय पवार, जयपाल बारपेटे, सुरेश चंद्र नगदे, पंकज पाटणकर, हेमराज बेले, अल्केश मालवीय, जितेंद्र वागद्रे, करमचंद नरवरे, आजाद राजपूत, दशरथ धुर्वे, मुकेश उपरले, कमलेश डेगे, केलाश राठोर, दिनेश वर्मा, मंजुला बौराशी, कैलाश धाकड़, चंचल पांसे सहित जिले के अध्यापक-शिक्षक उपस्थित थे।