Betul Power Cut : बैतूल में 14 से लेकर 19 नवम्बर तक अलग-अलग क्षेत्र बंद रहेगी बिजली सप्लाई
Betul Power Cut: Electricity supply will remain suspended in various areas of Betul from November 14 to 19.
Betul Power Cut : बिजली कंपनी द्वारा 14 नवंबर से 19 नवंबर तक अलग-अलग तिथियों में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य के चलते 14 नवंबर को 11 केव्ही ग्रीन सिटी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड, भग्गू ढाना, खादी उद्योग के पास, ग्रीन सिटी, माचना नगर, हमलापुर चौक, फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर, जज कॉलोनी, मांझी नगर, तिवारी पेट्रोल पंप के पास वाले क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इसी प्रकार 15 नवंबर को 11 केव्ही खंजनपुर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खंजनपुर, अर्जुन नगर, टेलीफोन कॉलोनी, विकास नगर, कालापाठा, दुर्गा वार्ड, कत्तलढाना, सुयोग कॉलोनी, सरस्वती स्कूल, डिपो रोड आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।
मेंटेनेंस कार्य के चलते 16 नवंबर दिन रविवार को 11 केव्ही गंज में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आबकारी, सिंधी कॉलोनी, देना बैंक, लोहिया वार्ड, तेल टंकी, लक्की सेंटर, कांति शिवा टॉकीज, सेंट्रल बैंक, एसबीआई बैंक, मैकेनिक चौक, अग्रवाल पेट्रोल पंप, बीजेपी कार्यालय, डॉ. मूल, गुरुद्वारा रोड, हाथी नाला, डॉ. लश्करे, बीएसएनल ऑफिस, पुलिस क्वार्टर, हाउसिंग बोर्ड, गंज महाराष्ट्र बैंक आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इसी प्रकार 17 नवंबर को 11 केव्ही कालापाठ में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोहिया वार्ड, चुन्नी ढाना, राजेंद्र वार्ड, सिविल लाइन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक, शिवाजी वार्ड, स्वीपर कॉलोनी, जेएच कॉलेज रोड पर विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
इसके अलावा 18 नवंबर दिन मंगलवार को 11 केव्ही रामनगर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गर्ग कॉलोनी, रामनगर, अचलपुर नाका, पटवारी कॉलोनी, जयप्रकाश वार्ड, खाखरा जामठी तथा 19 नवंबर को 11 केव्ही सोनाघाटी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोसमी फाटक, सोना घाटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन-1 प्रबंधक ने बताया कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से समय में परिवर्तन किया जा सकता है।



