Betul Fertilizer News : दो दिन में बैतूल पहुंची दो रैक यूरिया खाद, किसानों को नहीं होगी अब खाद किल्लत
Betul Fertilizer News: Two racks of urea fertilizer reached Betul in two days, farmers will no longer face fertilizer shortage.
Betul Fertilizer News : बैतूल जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे इंतजार के बाद अब यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति शुरू हो गई है। दो दिनों के भीतर बैतूल जिले में दो रेक यूरिया खाद की पहुंच चुकी हैं, जिससे किसानों को खाद की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बुधवार को 2600 मीट्रिक टन यूरिया की पहली रेक बैतूल पहुंची थी, जबकि गुरुवार को फिर से 2600 मीट्रिक टन यूरिया की दूसरी रेक आई है। दोनों रेक को तेजी से खाली कर प्राथमिक कृषि साख समितियों और सहकारी संस्थाओं में वितरित किया जा रहा है।जिले में अब यूरिया खाद की कोई कमी नहीं रहेगी। प्रशासन ने भी सुनिश्चित किया है कि किसी भी किसान को खाद के लिए लाइन में खड़ा न होना पड़े। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को एक और रेक आने की संभावना है, जिससे जिले में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक तैयार हो जाएगा। यह सभी रेक भारतीय रेल के माध्यम से सीधे बैतूल तक पहुंच रही हैं, जहां से ट्रकों के जरिये ग्रामीण इलाकों की समितियों तक खाद पहुँचाई जा रही है। कृषि विभाग ने बताया कि इस बार खरीफ फसलों के बाद रबी की तैयारी जोरों पर है। गेहूं, चना और मसूर जैसी फसलों की बुवाई के लिए किसानों को समय पर खाद की जरूरत होती है। मौसम अनुकूल होने के कारण इस बार बुवाई जल्दी शुरू हो गई है, ऐसे में यूरिया की समय पर उपलब्धता किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। प्रशासन ने सोसाइटियों को निर्देश दिए हैं कि वितरण में पारदर्शिता बरती जाए और किसानों को बिना किसी परेशानी के खाद मिले।
जल्द आएंगी डीएपी की रेक
डीएमओ ने बताया कि आने वाले दिनों में डीएपी खाद की भी रेक पहुंचने वाली है। शनिवार को 2700 मीट्रिक टन डीएपी खाद बैतूल पहुंचने की संभावना जताई गई है। इससे जिले में उर्वरक की पूरी जरूरतें पूरी हो जाएंगी। डीएपी की आपूर्ति शुरू होने से किसानों को गेहूं और अन्य फसलों की शुरुआती बुवाई के लिए खाद की कोई परेशानी नहीं रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि किसानों से अपील है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। सभी सहकारी समितियों में खाद का वितरण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इस बार सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि जिले के हर किसान को पर्याप्त मात्रा में खाद मिले। कुल मिलाकर, यूरिया और डीएपी खाद की लगातार आ रही रेकों से जिले में खाद की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अगले कुछ दिनों में सभी समितियों में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हो जाएगा। इससे रबी सीजन की शुरुआत किसानों के लिए सुचारु रूप से हो सकेगी और फसलों की बुवाई में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी।
इनका कहना….
यूरिया खाद की दो रेक बैतूल पहुंच चुकी है। शुक्रवार को भी एक रेक और आने वाली है। जिले में अब खाद की कोई किल्लत नहीं है।
प्रदीप गिरेवाल , डीएमओ, बैतूल



