Betul News : बैतूल जिले के आठनेर में सांप्रदायिक तनाव, 3 युवकों को हिरासत में लिया, पुलिस बल तैनात

Betul News: Communal tension in Athner of Betul district, 3 youths detained, police force deployed

Betul News : बैतूल जिले में गुरुवार को आठनेर नगर में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू समाज के युवकों एवं महिलाओं से मारपीट किए जाने की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। घटना के बाद नगर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जिले के कई थानों से पुलिस बल को आठनेर बुलाया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भैंसदेही एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य स्वयं आठनेर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। नगर के प्रमुख बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। वहीं, एहतियातन व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रखे जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, मारपीट की यह घटना मुन्ना और पिंटू साहू के साथ हुई, जिन पर मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने हमला किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अरशद पीर अली, शेरा अली और पीर अली को हिरासत में लिया है।

हिन्दू संगठनों ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।साप्ताहिक बाजार को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा सब्जी बाजार को पुनः खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आमजन को असुविधा न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button