MP News : हिल स्टेशन पचमढ़ी में घूमने आने वालों की होगी मौज, शुरू होने वाली है हवाई सेवा

MP News: Those visiting the hill station Pachmarhi will have fun, air service is about to start.

MP News : मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी घूमने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब पचमढ़ी तक पहुंचना और आसान होने जा रहा है, क्योंकि इसे हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। यह सुविधा 20 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। पर्यटन विभाग और लोक निर्माण विभाग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

35 मिनट में तय होगा 6 घंटे का सफर

अब तक भोपाल से पचमढ़ी तक पहुंचने के लिए सैलानियों को सड़क मार्ग से लगभग 6 से 7 घंटे का समय लगता था। लेकिन हवाई सेवा शुरू होने के बाद यह दूरी मात्र 35 मिनट में तय की जा सकेगी।
पचमढ़ी की हवाई पट्टी कानूनी कारणों से बंद थी, लेकिन अब वीआईपी हेलीपैड को पर्यटकों के लिए अपडेट और रीमॉडल किया गया है।

लोक निर्माण विभाग ने हेलीपैड की पेंटिंग, सुरक्षा बैरिकेडिंग और अन्य आवश्यक काम पूरे कर लिए हैं। अब तक यहां केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी के हेलीकॉप्टर उतरते थे, लेकिन अब इसे आम पर्यटकों के लिए भी खोला जा रहा है।

एमपी टूरिज्म तैयार

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड (MP Tourism) ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए सभी औपचारिक तैयारियां पूरी कर ली हैं। भोपाल से उड़ान भरने वाले पर्यटक पचमढ़ी पहुंचने के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई, नीमधाना और चूरना जैसे क्षेत्रों में सड़क मार्ग से जा सकेंगे।

किराया तय होना बाकी

भोपाल से पचमढ़ी तक हेलीकॉप्टर सेवा के किराए का निर्धारण फिलहाल बाकी है। एमपी टूरिज्म ने बताया कि शुल्क निर्धारण जल्द किया जाएगा। यह दरें प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर चल रही हवाई सेवाओं की तर्ज पर तय की जाएंगी।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पर्यटन विभाग के संयुक्त संचालक ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस नई हवाई सुविधा से पचमढ़ी और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। विभाग का उद्देश्य प्राकृतिक पर्यटन स्थलों तक पहुंच को आसान बनाकर प्रदेश के इको-टूरिज्म को प्रोत्साहन देना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button