फिरौती देने के बावजूद युवक की हत्या, 5 युवकों को लिया हिरासत में
भैंसदेही एसडीओपी शिवचरण बोहित ने बताया कि भैंसदेही निवासी साजिद नाम के युवक को विक्की नाम के युवक ने गुरूवार की शाम को मिलने के बहाने बुलाया। युवक जैसे ही मिलने गया उसे विक्की और उसके अन्य साथियों ने बंधक बना लिया। युवक को छोडऩे के एवज में एक लाख रूपये की फिरौती की मांग की गई। बंधक बनाने वाले युवकों ने धमकी दी थी कि अगर उन्हें मांगी गई राशि नहीं दी गई तो साजिद की हत्या कर देंगे। इस बात से साजिद के परिजन दहशत में आ गए। युवक की जान बचाने के लिए परिजनों ने 90 हजार रूपये की राशि बंधक बनाने वाले युवकों को दे दी। राशि देने के बावजूद भी आरोपियों ने युवक को नहीं छोड़ा। साजिद को लेकर गए और उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।
निजी अस्पताल के सामने शव फेंककर गए आरोपी
बंधक बनाने वाले आरोपियों ने साजिद के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को लाकर लिंक रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने फेंक दिया और आरोपी फरार हो गए। युवक के शव को लाकर फेंकने की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फूटेज में दिख रहा है कि कुछ युवक कार से आए और साजिद के शव को अस्पताल के सामने लाकर फेंक दिया। शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जायजा लिया। मृतक की शिनाख्त साजिद के रूप में की गई। मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
हत्या के मामले में 5 युवकों को लिया हिरासत में
भैंसदेही एसडीओपी श्री बोहित ने बताया कि साजिद को बंधक बनाकर फिरौती मांगने और हत्या करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले ले लिया जिसमें विक्की खान, राजा, शाहरूख, सोनू निवासी भैंसदेही और बैतूल निवासी झागरू को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पुलिस हत्या के मामले में पूछताछ कर रही है। एसडीओपी ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मृतक के परिजनों ने आरोपियों को 90 हजार रूपये की राशि दे दी थी, राशि देने के बावजूद भी युवक की हत्या कर दी गई।
इनका कहना
भैसदेही निवासी साजिद नाम के युवक को पांच युवकों ने मिलने के बहाने बुलाया और उसे बंधक बनाकर एक लाख रूपये की फिरौती मांगी। 90 हजार की राशि देने के बावजूद युवक की हत्या कर दी है। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
शिवचरण बोहित, एसडीओपी, भैंसदेही