Flight ticket: नए साल में हवाई सफर करना हुआ आसान, मात्र इतने रुपए में घरेलू और विदेशी टिकट उपलब्ध करा रहा है इंडिगो

Flight ticket: इंडिगो एयरलाइंस ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर निकाला है। इस डिस्काउंट ऑफर के अंतर्गत भी हद कम खर्चे में आप हवाई यात्रा कर सकते हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने घरेलू यात्रा मात्र 1199 और विदेशी यात्रा के लिए 4499 रुपए पर एयर टिकट उपलब्ध करा रहा है। इंडिया गेटवे साल डिस्काउंट के लिए अब कुछ घंटे ही बचे हैं और खास बात यह है कि आज रात 11:59 तक ही आप इंडिगो के इस सेल के अंतर्गत टिकट बुक कर पाएंगे। आप अगर नए साल में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी टिकट बुक कीजिए।
कैसे करें सस्ता टिकट बुक ( Flight ticket )
IndiGo वेबसाइट के जरिए या IndiGo मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड या iOS) के जरिए आप ये टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा आपके पास IndiGo WhatsApp (+917065145858) के जरिए भी सस्ते टिकट बुक कराने का ऑप्शन है। आपको बता दे कि यह टिकट 23 जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक बुक कर सकते हैं और इसके लिए आप घरेलू उड़ानों के लिए 1199 और विदेशी उड़ानों के लिए 4499 ऑफर कर रहा है।
डिस्काउंटेड फेयर के साथ इंडिगो के एडिशनल ऑफर्स भी
इस ऑफर पीरीयड के लिए डिस्काउंटेड फेयर के साथ इंडिगो के एडिशनल ऑफर्स भी हैं। इसमें प्रीपेड एक्स्ट्रा बैगेज ऑप्शन के लिए इंडिगो 15 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये ऑफर 15 किलोग्राम, 20 किलोग्राम और 30 किलोग्राम वाले एक्स्ट्रा बैगेज के लिए हैं। इसके अलावा स्टैंडर्ड सीट सेलेक्शन के लिए भी ये 15 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।