अनुपूरक बजट : लाड़ली बहनों के नए रजिस्ट्रेशन पर बड़ा अपडेट, जानें सरकार का फैसला

अनुपूरक बजट: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 2024-25 के अनुपूरक बजट को पेश कर दिया गया है और इसमें केन बेतवा परियोजना के लिए 900 करोड़,लाडली बहन योजना के लिए 465 करोड़ और पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना के लिए 600 करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है।इसके साथ ही साथ अन्य विकास कार्यों के लिए भी धन आवंटित किया गया है।
पिछले 15 माह से लाडली बहन योजना के लिए नया पंजीयन नहीं किया गया है और अभी तक नया पंजीयन का कार्य भी आरंभ नहीं हुआ है।इसी बीच महिला बाल विकास मंत्री ने स्वीकार किया है की लाडली बहन योजना को छोड़कर बाकी सभी योजनाओं के पात्रता के अनुसार लाभ मिल रहा है।इसके साथ ही मंत्री ने कहा की लाडली बहन योजना के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को 456 करोड रुपए आवंटित किया गया है।
इन योजनाओं के लिए भी मिला है लाभ ( अनुपूरक बजट )
नवीन प्रधानमंत्री आवास शहरी के लिए 1600 करोड रुपए, निकायों का ऋण और ब्याज चुकाने के लिए 204 करोड रुपए दीनदयाल रसोई के लिए 10 करोड़ संबल योजना के लिए 200 करोड़ लाडली लक्ष्मी योजना और छात्रवृत्ति के लिए 50 करोड़ बड़े पुल निर्माण के लिए 400 करोड रुपए और साथ ही ग्रामीण सड़क एवं जिला मार्गों के लिए 400 करोड रुपए आवंटित किया गया है।
छात्रवृत्ति के लिए आमंत्रित किया गया 360 करोड रुपए
सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 11वीं 12वीं और कॉलेज के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए 360 करोड रुपए आवंटित किया गया है। इसमें जनजातीय कार्य विभाग के लिए 130 करोड रुपए और अन्य पिछड़ा विभाग के लिए 180 करोड रुपए आवंटित किया गया है।
Also Read:MP Today News: प्राइवेट स्कूलों के लिए बनाए गए फीस एक्ट में बदलाव, विधानसभा में किया बिल पेश