बिग ब्रेकिंग : एक देश एक चुनाव को कैबिनेट में मंजूरी, अब ऐसे होंगे इलेक्शन

One Nation one election : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में आज वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मंजूरी दे दी गई है। इस बिल के अनुसार देश में एक ही साथ सारे चुनाव कराए जाएंगे, यानी कि अब लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे। यदि यह व्यवस्था पूरे देश में लागू हो जाती है तो विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में होने वाले बड़े खर्चे से देश को राहत मिल सकती है। शीतकालीन सत्र के दौरान ही संसद में पेश किया जा सकता है। बता दे की सबसे पहले जेपीसी कमेटी बनाई जाएगी, इसमें सभी दल अपने सुझाव देंगे। इसके बाद इस बिल को संसद में पेश किया जाएगा। शीतकालीन सत्र के दौरान इसे पास कराया जाएगा। बता दें कि इससे पहले रामनाथ कोविंद की कमेटी ने एक देश, एक चुनाव से जुड़ी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी।
आसान नहीं होगा वन नेशन वन इलेक्शन को लागू करना ( One Nation one election )
केंद्र सरकार के लिए वन नेशन वन इलेक्शन को लागू करना आसान नहीं होगा क्योंकि इसके लिए संविधान में संशोधन करने के लिए कम से कम 6 विधेयक लाने होंगे। इसके लिए सरकार को संसद में दो तिहाई बहुमत की जरूरत भी पड़ेगी। राज्यसभा में एनडीए के पास 112 और विपक्ष के पास 85 सिम हैं जबकि दो तीन बहुमत के लिए लगभग 164 वोटो की जरूरत होती है। वहीं लोकसभा में एनडीए के पास 292 सीट हैं जबकि दो तिहाई का आंकड़ा 364 का होता है।
Also Read:MP News: संत सियाराम बाबा का 116 साल की उम्र में हुआ निधन, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि
इसलिए तो सरकार चाहती है कि सभी दलों को बिठाकर एक साथ बात कराया जाए इसके बाद ही बिल्कुल पेश कराया जाएगा।सिर्फ नेताओं से नहीं बल्कि देशभर की बुद्धिजीवियों से भी इस पर बात किया जाएगा।