कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, एसपी ने लिया घटनास्थल किया निरीक्षण
बैतूल– शाहपुर समीपस्थ ग्राम देशावाड़ी में जीजा के घर आई महिला की उसी के पति ने कुल्हाड़ी मारकर नृशंस हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे की बताई जाती है। पति की दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण उसे झाड़-फूंक के लिए भगत भुमका के पास लाया था। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रानीपुर थाना क्षेत्र के कुही ग्राम की रहने वाली 32 वर्षीय सरस्वती बाई देशावाड़ी में अपने जीजा फूलचंद के यहां मेहमानी के लिए आई थी। कल उसका पति बेनी बट्टी भी शाहपुर थाना क्षेत्र के देशावाड़ी गांव आया था। बीती रात में पति- पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, इस पर बेनी ने अपनी पत्नी सरस्वती पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ बार करना शुरू कर दिया। पत्नी ने पति के हमले से बचने के लिए कुल्हाड़ी पकड़ी भी, इस दौरान पति को भी चोट आने की खबर है, लेकिन कुल्हाड़ी के कई वार करने से सरस्वती बाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद पति भागने में सफल हो गया। शाहपुर पुलिस को जानकारी लगने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया है। पुलिस पति की तलाश में जुटी है।