सड़क किनारे खड़े पिता- पुत्री को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में पिता की मौत
बैतूल– आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम बिसनुर में सड़क किनारे खड़े एक वृद्ध को मुर्गियों से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी हादसे में वृद्धि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। एक युवती गंभीर रूप से घायल है। आठनेर थाने के प्रधान आरक्षक अशोक सातनकर ने बताया कि रविवार लगभग 11:00 बजे ग्राम बिसनुर में एक वृद्ध अपनी बेटी के साथ सड़क किनारे खड़ा था मुर्गियों से भरे ट्रक में वृद्ध को टक्कर मार दी हादसे में एनखेड़ा निवासी आनंदराव पिता गयेदया अडलक 50 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक वृद्ध की बेटी पूजा अडलक 18 वर्ष घायल हो गई है घायल को उपचार के लिए आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया। हादसे के बाद मुर्गियों से भरा ट्रक आगे जाकर पलट गया है। ट्रक का चालक अभी फरार है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।