युक्रेन से वापस लौटे छात्र से मिले भाजपा नेता
बैतूल। युद्वग्रस्त युक्रेन से सकुशल वापस लौटे बैतूल के छात्र एवं उनके परिजनो से भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने पटेल वार्ड स्थित निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेष मीडिया प्रभारी , गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, पूर्व पार्षद पवन यादव,आशीष पंवार भी मौजूद थे। बैतूल के पटेल वार्ड निवासी रामअवतार त्यागी का पुत्र योगेष त्यागी युक्रेन के उज्होरो शहर में मेडिकल की पढाई कर रहा था। योेगेष फ्लाईट से दिल्ली पहुंचा और वहां से बुधवार को बैतूल सकुषल पहुंच गया। भाजपा नेताओ ने सकुषल वापसी पर योगेष और उसके परिजनो को बधाई दी। इस अवसर पर योगेष त्यागी ने कुषलतापूर्वक भारत वापसी के लिए भारत सरकार और विषेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। योगेष का कहना है कि संकट के समय इंडियन एंबेसी वहां रह रहे छात्रो के संपर्क मे है। उसने भाजपा नेताओ को बताया कि वो भी इंडियन एंबेसी के सहयोग से ही भारत लौटा है। योगेष त्यागी का कहना है कि जिस तरह भारत सरकार युक्रेन में रह रहे भारतीयो को भारत वापस लाने का प्रयास कर रही है वो प्रषंसनीय है। योगेष त्यागी ने बताया कि वहां रह रहे भारतीयो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार पर पूरा भरोसा है।